SLT Vs FBA Pitch Report In Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ देना

दोस्तों अगर आपको भी SLT Vs FBA Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको तो पता ही है। यह मुकाबला Sylhet International Cricket Stadium में होगा। अब इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है या फिर गेंदबाजों के लिए चलो फिर बताते हैं आपको?

SLT Vs FBA Pitch Report In Hindi

SLT Vs FBA Pitch Report In Hindi

दोस्तों इस स्टेडियम की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलेगी लेकिन फास्ट गेंदबाज के लिए यह पिच एक वरदान से कम नहीं। इस पिच पर ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनते 140 150 के आसपास ही स्कोर बनते हैं। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है। फास्ट गेंद पर उसको दोनों ही पारी में काफी अच्छे विकेट मिलते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर दोगुना विकेट मिलते हैं।

SLT Vs FBA Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 6 माचो में फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर 42 विकेट मिले। पहली पारी में 30 दूसरी पारी में 12। इन्हीं 6 माचो में स्पिनर गेंदबाज को 21 विकेट मिले। पहली पारी में 14 दूसरी पारी में 7

Dream11 में टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! जो भी टीम इस पिच पर सबसे पहले गेंदबाजी करती है उसके दो सबसे अच्छे फास्ट गेंदबाज ले लेना। इस पिच पर दूसरी पारी के बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद रहती है तो दूसरी पारी के बल्लेबाजों को आप ज्यादा टारगेट कर सकते हो।

SLT Vs FBA Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से आज के दिन इस स्टेडियम में बारिश नहीं आएगी। बारिश आने की 0% संभावना रहेगी। रात के समय 16 से 20 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब ठंड थोड़ी ज्यादा रहेगी।

SLT Vs FBA Pahle Batting Kaun Karega

दोस्तों टॉस जीतकर टीम ज्यादातर यहां पर गेंदबाजी करने का निर्णय लेती है। गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करती है क्योंकि लक्ष्य को पनाह स्पीच पर ज्यादा आसान रहता है।

SLT Vs FBA Old T20 Records

दोस्तों इस पिच पर कुल 42टी20 मुकाबला हो चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 20 मुकाबले जीते। पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन। सबसे बड़ा स्कोर 213/3 रन सबसे छोटा स्कोर 128/9

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी SLT Vs FBA Pitch Report In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर दें क्योंकि dream11 में टीम बनाने से पहले यह जानकारी जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह जानकारी 50 परसेंट जीत तो आपकी वैसे ही करवा अगर आप इसे अच्छे से पढ़ते तो?

JSK Vs SEC Pitch Report In Hindi

Leave a comment