दोस्तों अगर आपको भी MUL Vs PES Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपका दिल से स्वागत किया जाता है और आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको बताया जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाजों के पक्ष में किसको पिच पर कितनी मदद मिलती है। चलो फिर बताते हैं आपको?
MUL Vs PES Pitch Report In Hindi
दोस्तों यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। इस पिच पर बड़े स्कोर बनते हैं। छोटे स्कोर बहुत कम ही बनते हैं। 190 रन इस पिच पर आराम से बन जाते हैं। इस मैच में भी आपको 180 से 190 तक आराम से देखने को मिलेंगे। दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में ज्यादा रन बनते हैं इस पिच पर।
गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज इस पिच पर छाए हुए नजर आते हैं। इस पिच पर फास्ट गेंदबाज को बहुत ज्यादा ही विकेट मिलते हैं। स्पिनर के मुकाबले में तो दो गुना विकेट फास्ट गेंदबाज इस पिच पर निकलते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बढ़ो!
MUL Vs PES Pitch Report Batting Or Bowling
पिछले 12 माचो में फास्ट गेंदबाज को 88 विकेट मिले पहली बार में 45 विकेट मिले। दूसरी पारी में 43 विकेट। इन्हीं 12 माचो स्पिनर गेंदबाज को 45 विकेट मिले। पहली पारी में 21 दूसरी पारी में 24। लास्ट मैच में फास्ट गेंदबाज ने 10 विकेट निकाले स्पिनर ने 4।
MUL Vs PES Mausam Kaisa Rahega
दोस्तों गूगल के हिसाब से 23 फरवरी को इस स्टेडियम में बारिश आने की संभावना जीरो प्रतिशत रहेगी। रात को 18 डिग्री का तापमान रहेगा।
MUL Vs PES Toss Factor
दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले इस पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि पहली पारी में बल्लेबाजी अच्छी होती है। ज्यादा रन बनती है और ज्यादा मैच भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
MUL Vs PES Match Stadium PSL Stats
कुल मैच | 8 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 6 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत | 2 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 179 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 149 |
सबसे बड़ा स्कोर | 210/3 |
सबसे छोटा स्कोर | 110/10 |
Conclusion
दोस्तों अगर आपको भी MUL Vs PES Pitch Report In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक न रखकर अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें क्योंकि यह जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर एक क्रिकेट लवर के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। जो भी बंदा इस पिच रिपोर्ट को अच्छे से पढ़कर टीम बनता है। उसके dream11 में जीतने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।