ADKR Vs GG Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना

दोस्तों अगर आपको भी ADKR Vs GG Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपका दिल से स्वागत किया जाता है और आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको तो पता ही है। यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है। अब इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद देती है या फिर गेंदबाजों को चलो बताते हैं आपको?

ADKR Vs GG Pitch Report Hindi

ADKR Vs GG Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देती है। इस पिच पर या तो बड़े स्कोर बनते हैं या फिर छोटे स्कोर एवरेज स्कोर नहीं बनती? इससे आप समझ सकते हो कभी तो इस पिच पर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखा देते हैं कभी गेंदबाज? गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज इस पिच पर अच्छे विकेट चटकाते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले ज्यादा विकेट मिलते हैं फास्ट गेंदबाज को। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ा टूटने लग जाता है और स्लो हो जाने लगता है। जिस स्पिनर गेंदबाज भी खेल में आने लगते हैं।

ADKR Vs GG Mausam Kaisa Rahega

दोस्तों गूगल के हिसाब से बारिश आने की संभावना रहेगी। इस स्टेडियम में गूगल के हिसाब से 10 प्रतिशत बारिश आने की संभावना रहेगी। रात के समय 24 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब की ना ही ज्यादा गर्मी रहे की ना ही ज्यादा ठंड रहेगी।

ADKR Vs GG Pahle Ballebaji Kaun Karega

दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले यहां पर गेंदबाजी करने का निर्णय देती है। गेंदबाजी करना सबसे अच्छा निर्णय इस Pitch पर माना जाता है क्योंकि ज्यादातर मुकाबला स्पीच पर गेंदबाजी करने वाली ही टीम जीती है। नीचे आंकड़े भी दे रखे हैं देख लेना।

Sheikh Zayed Stadium Stats UAE T20 League Records

कुल मैच10
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 4
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 6
पहली पारी का औसत स्कोर 167
दूसरी पारी का औसत स्कोर 152
सबसे बड़ा स्कोर 22/3
सबसे बड़ा स्कोर108/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी ADKR Vs GG Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक न रखकर अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें क्योंकि dream11 में टीम बनाने से पहले यह जानकारी जानना है। क्रिकेट के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है क्योंकि यह जानकारी आपको 50 परसेंट जीत तो ऐसे ही करवा देगी।

SLT Vs FBA Pitch Report In Hindi

Leave a comment