दोस्तों अगर आपको भी JSK Vs SEC Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह मुकाबला Wanderer Stadium में होगा। अब इस स्टेडियम से बल्लेबाज को ज्यादा मदद मिलेगी या फिर गेंदबाज को चलो बताते हैं आपको?
JSK Vs SEC Pitch Report In Hindi
दोस्तों वैसे तो यह है पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देगी, लेकिन फास्ट गेंदबाज की तरफ यह पिच थोड़ी ज्यादा झुकी हुई है। इस पिच पर बड़े स्कोर और छोटे स्कोर दोनों ही बनते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज को सबसे ज्यादा विकेट मिलते हैं इस पिच पर। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले लगभग 2 गुना विकेट मिलते हैं इस पिच पर फास्ट गेंदबाज को।
JSK Vs SEC Pitch Report Batting Or Bowling
फास्ट गेंदबाज को पिछले 11 माचो में इस पिच पर 92 विकेट मिले। पहली पारी में 46 दूसरी पारी में भी 46। इन्हीं 11 मैच में स्पिनर गेंदबाज को 56 विकेट मिले। पहली पारी में 25 दूसरी पारी में 31।
Dream11 में टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! पहले और दूसरी पारी दोनों में ज्यादा से ज्यादा फास्ट गेंदबाज को टारगेट करें। क्योंकि अच्छे से अच्छे स्पिनर गेंदबाज को दोनों ही Pari में विकेट नहीं मिलते। आंकड़े देख लो। जो बल्लेबाज पिछले कुछ माचो से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसी को ही लें क्योंकि बल्लेबाज दोनों ही पारी में अच्छे बल्लेबाजी करते हैं।
JSK Vs SEC Weather Report
दोस्तों गूगल के हिसाब से इस स्टेडियम में 10% बारिश आने की संभावना रहेगी। रात के समय 19 से 22 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब की थोड़ी ठंड रहेगी।
JSK Vs SEC Toss Factor
दोस्तों टॉस जीतकर यहां पर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा निर्णय माना जाता है क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े स्कोर भी आराम से Chas हो जाते हैं।
JSK Vs SEC T20 Stats
दोस्तों इस स्टेडियम में कुल 31 T20 मुकाबला हो चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 16 मुकाबले जीते। पहली पारी का औसत स्कोर 175। सबसे बड़ा स्कोर 260/6 सबसे छोटा स्कोर 83/10
JSK Vs SEC ODI Stats
दोस्तों इस स्टेडियम में 52 वनडे मैच से खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 28 मुकाबले जीते। पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन।सबसे बड़ा स्कोर 439/2 सबसे छोटा स्कोर 109/2
Conclusion
दोस्तों अगर आपको हम JSK Vs SEC Pitch Report In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर देना क्योंकि dream11 से टीम बनाने से पहले यह जानकारी जानना है। क्रिकेट लवर को बहुत ही ज्यादा जरूरी है।