Dubai International Stadium Pitch Report Hindi – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2024

Dubai International Stadium Pitch Report Hindi: दोस्तों क्या आप भी यही जानना चाहते हैं कि आखिरकार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अच्छी है या फिर गेंदबाजी के लिए, तो चलिए फिर आज हम आपको इसके बारे में संपूर्ण बताने वाले हैं!

Dubai International Stadium Pitch Report Hindi

Dubai International Stadium Pitch Report Hindi

दोस्तों इस स्टेडियम की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलेगी। लेकिन यह पिच बल्लेबाजी के पक्ष में थोड़ी ज्यादा झुकी हुई है। इस स्टेडियम की पिच छोटी होने के कारण रन खूब बनते हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक हाई स्कोरिंग पिच मानी जाती है। T20 के अंदर इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 212 रन का है सबसे छोटा स्कोर 55 इससे आप लोग अंदाजा लगा सकते हो।

यहां पर ज्यादा से ज्यादा कितना रन बन सकता है और कम से कम कितने रन जा सकते हैं? दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में ज्यादा रन बनते हैं, इस स्टेडियम में दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है जिस वजह से स्पिनर गेंदबाज को मदद मिलती है। शुरुआत के कुछ औरों में फास्ट गेंदबाज को मदद मिलेगी।

Dubai International Stadium Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से जनवरी के पूरे महीने में ही इस स्टडी में बारिश वगैरा आने की संभावना नहीं रहेगी। दिन के समय जनवरी में 24 डिग्री का तापमान रहेगा। रात को 24 से 25 डिग्री तापमान रहेगा।

Dubai International Stadium Toss Factor

दोस्तों दूसरी पारी में पिच काफी ज्यादा धीमा हो जाता है। इसलिए बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा कठिन रहता है। इसलिए टॉस जीतकर टीम पहले यहां पर बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है।

Dubai International Stadium Old T20 Records

कुल मैच84
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 39
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 44
पहली पारी का औसत स्कोर 150
दूसरी पारी का औसत स्कोर 116
सबसे बड़ा स्कोर 212/2
सबसे छोटा स्कोर55/10

Dubai International Stadium Old Test Records

कुल मैच13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 6
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 4
पहली पारी का औसत स्कोर 336
दूसरी पारी का औसत स्कोर 298
सबसे बड़ा स्कोर 579/3
सबसे छोटा स्कोर90/10

Dubai International Stadium Old ODI Records

कुल मैच45
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 18
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 25
पहली पारी का औसत स्कोर 228
दूसरी पारी का औसत स्कोर 198
सबसे बड़ा स्कोर355/5
सबसे छोटा स्कोर103/10

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपको भी Dubai International Stadium Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक ना रख कर अपने सारे दोस्तों के साथ में शेयर करें क्योंकि जानकारी के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। खासकर वह जो dream11 में टीम बनता है उसके लिए तो यह जानकारी एक वरदान से कम नहीं।

यह भी पढ़ें:

Leave a comment