Newlands Cricket Ground Pitch Report in Hindi – न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट

Newlands Cricket Ground Pitch Report: नमस्कार दोस्तों चलिए फिर आज हम आपको साउथ अफ्रीका के शानदार स्टेडियम न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट बताते हैं, यानी कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा बेहतरीन रहेगी या फिर गेंदबाजी के लिए!

Newlands Cricket Ground Pitch Report in Hindi

Newlands Cricket Ground Pitch Report in Hindi

दोस्तों वैसे तो यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देगी, लेकिन यह पिच गेंदबाजी की और थोड़ी ज्यादा झुकी हुई है। इस पिच पर उछाल और गति के कारण फास्ट गेंदबाज काफी अच्छे विकेट चटकाते हुए आपको नजर आएंगे। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले थोड़ी सी जगह मदद फास्ट गेंदबाज को मिलेगी।

पिच का आउटफिट तेज होने की वजह से यहां पर आपको टाइमिंग शॉट भी काफी देखने को मिलेंगे। यहां पर SA20 मैं 200 से ज्यादा रन सिर्फ एक बार ही बना। इसे आप अंदाजा लगा सकते हो कि यह एक हाई स्कोरिंग पिच नहीं है। इस पिच पर अनुमानित स्कोर 160 से 170।

Newlands Cricket Ground Mausam Wether Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से जनवरी के लास्ट के कुछ दिनों में और फरवरी में बारिश आने की 10 से 20% संभावना रहेगी।दिन में यहां पर तापमान 24 से 27 डिग्री का रहेगा। रात में तापमान 21 डिग्री का हो जाएगा।

Newlands Cricket Ground Toss Factor

दोस्तों इस स्टेडियम में टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सबसे सही निर्णय माना जाता है क्योंकि इस पिच पर लक्ष्य को पाने वाली टीम अब तक ज्यादा मुकाबले जीते हैं T20 में।

Newlands Cricket Ground Old T20 Records

दोस्तों इस स्टेडियम में कुल 38 T20 मुकाबला हो चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 21 मुकाबले जीते? पहली पारी का औसत स्कोर 151 दूसरी पारी का औसत स्कोर 138।सबसे बड़ा स्कोर 213/5 सबसे छोटा स्कोर 95/10

Newlands Cricket Ground Old Test Records

दोस्तों इस स्टेडियम में कुल 618 टेस्ट मुकाबला हो चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 23 मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 26। पहली पारी का औसत स्कोर 290 दूसरी पारी का औसत स्कोर 233। सबसे बड़ा स्कोर 651/10 सबसे छोटा स्कोर 35/10

Newlands Cricket Ground Old ODI Records

दोस्तों इस स्टेडियम में कुल 47 वनडे मैच में खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 30 जित गेंदबाजी करने वाली टीम ने 16 पहली पारी का औसत स्कोर 233 से दूसरी पारी का औसत स्कोर 188। सबसे बड़ा स्कोर 367/5 सबसे छोटा स्कोर 43/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी Newlands Cricket Ground Pitch Report in Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक ना रख कर अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें क्योंकि यह जानकारी हर क्रिकेट लवर के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। खासकर वह Dream11 टीम बनता है। उसके लिए तो यह जानकारी एक वरदान से कम नहीं।

यह भी देखें:

Leave a comment