pak vs ban dream11 prediction in hindi

pak vs ban dream11 prediction in hindi हेल्लो दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चूका है और आज 31 ऑक्टूबर 2023 को पाकिस्तान और बंगलादेश का वर्ल्ड कप 2023 में यह पहला बार है जो पाकिस्तान और बंगलादेश के टीम एक दूसरे सामने खेलेंगे यह मैच बहुत खास है इस वर्ल्ड कप 2023 में यह दोनों टीमों का सातबा मैच है

पाकिस्तान का दूसरा मैच 10 ऑक्टूबर 2023 को श्रीलंका के साथ हुआ था जिसमे श्रीलंका ने पहले बैटिंग किया था और 49 ओवर में 344 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब पाकिस्तान के जब पारी शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 345 रन लगा दिए 4 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को पाकिस्तान ने 6 विकेट से जित लिए हैं

पाकिस्तान का तीसरा मैच 14 ऑक्टूबर 2023 को भारत के साथ हुआ था जिसमे पाकिस्तान ने पहले बैटिंग किया था और 42.5 ओवर में 191 रन लगाए साथ ही पाकिस्तान के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब भारत के जब पारी शुरू हुआ तो भारत ने 30.3 ओवर में 192 रन लगा दिए 3 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को भारत ने 07 विकेट से इस मैच को जित लिए

पाकिस्तान का चौथा मैच 20 ऑक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रिलिया के साथ हुआ था जिसमे ऑस्ट्रिलिया ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 367 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब पाकिस्तान के जब पारी शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने 45.3 ओवर में 305 रन लगा दिए साथ ही पाकिस्तान के टीम आल आउट हो गए थे साथ ही इस मैच को ऑस्ट्रिलिया ने 62 रनों से इस मैच को जित लिए

पाकिस्तान का पचबा मैच 23 ऑक्टूबर 2023 को अफागिस्तान के साथ हुआ था जिसमे पाकिस्तान ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 282 रन लगाए 7 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब अफागिस्तान के जब पारी शुरू हुआ तो अफागिस्तान ने 49 ओवर में 286 रन लगा दिए 2 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को अफागिस्तान ने 8 विकेट से इस मैच को जित लिए

पाकिस्तान का छठा मैच 27 ऑक्टूबर 2023 को साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था पाकिस्तान ने पहले बैटिंग किया था और 46.4 ओवर में 270 रन लगाए साथ ही पाकिस्तान के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब साउथ अफ्रीका के जब पारी शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 271 रन लगा दिए 9 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 01 विकेट से इस मैच को जित लिए

इसी के पाकिस्तान ने अभी तक 06 मैच खेले है और 06 मैचों में दो मैच अपने नाम कर लिए है इसी के साथ पाकिस्तान के अब तक 04 पॉइंट्स हो चुके है

बंगलादेश का पहला मैच 07 ऑक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के साथ हुआ था जिसमे अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग किया था और 37.2 ओवर में 156 रन लगाए इसी के साथ अफगानिस्तान के टीम आल आउट हो गये थे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 34.4 ओवर में 158 रन लगा दिए 4 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को बंगलादेश ने 06 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का दूसरा मैच 10 ऑक्टूबर 2023 को इंगलैंड के साथ हुआ था जिसमे इंगलैंड ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 364 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 48.2 ओवर में 227 रन लगा दिए इसी के बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए इस मैच को इंगलैंड ने 137 रन से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का तीसरा मैच 13 ऑक्टूबर 2023 को New Zealands के साथ हुआ था जिसमे बंगलादेश ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 245 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब New Zealands के जब पारी शुरू हुआ तो New Zealands ने 42.5 ओवर में 248 रन लगा दिए 2 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को New Zealands ने 08 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का चौथा मैच 19 ऑक्टूबर 2023 को भारत के साथ हुआ था जिसमे बंगलादेश ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 256 रन लगाए 8 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब भारत के जब पारी शुरू हुआ तो भारत ने 41.3 ओवर में 261 रन लगा दिए 3 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को भारत ने 7 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का पछबा मैच 24 ऑक्टूबर 2023 को के साथ हुआ था जिसमे साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 382 रन लगाए 5 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो ने 46.4 ओवर में 233 रन लगा दिए साथ ही बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए थे साथ ही इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का छठा मैच 28 ऑक्टूबर 2023 को नीदरलैंड के साथ हुआ था नीदरलैंडने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 229 रन लगाए साथ ही नीदरलैंड के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 42.2 ओवर में 142 रन लगा दिए साथ ही बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए साथ ही इस मैच को नीदरलैंड ने 87 रनों से इस मैच को जित लिए

इसी के बंगलादेश ने अभी तक 06 मैच खेले है और 06 मैचों में से बंगलादेश ने एक मैच ही जीते है इसी के साथ बंगलादेश के अब तक 02 पॉइंट्स ही है

तो चलिए अभी के मैच के बारे में जान लेते है वर्ल्ड कप 2023 में 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बंगलादेश इन दो टीम के बीच मैच खेला जा रहा हैं चलिए जानते हैं pak vs ban dream11 prediction in hindi

Table of Contents

pak vs ban dream11 prediction in hindi

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच मंगलवार (31 अक्टूबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी पर दांव खेल सकते हैं।

शाहीन गज़ब की फॉर्म में हैं और अब तक विश्व कप 2023 में 6 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं। शाहीन 50 ओडीआई मैचों में 99 विकेट झटक चुके हैं और कोलकाता के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों को मदद भी मिलती है। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब या मोहम्मद रिज़वान को चुन सकते हो।

PAK vs BAN Pitch Report:

यह मुकाबला इडेन गार्डन्स, कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा जहां बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को ही खूब मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक कुल 36 ओडीआई मैच खेले गए हैं जिसमें से 21 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

Average 1st Innings score: 

इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 241 रन रहा है। यहां रनचेज करने वाली टीम ने सिर्फ 14 मैच ही जीते हैं।

PAK vs BAN Where To Watch :

वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच भारत में Star Sports पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप के मुकाबले हॉट स्टार ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन –

  • अब्दुल्ला शफीक
  • इमाम उल हक
  • बाबर आज़म (कप्तान)
  • मोहम्मद रिजवान(कीपर)
  • सऊद शकील
  • इफ्तिखार अहमद
  • मोहम्मद नवाज
  • शादाब खान
  • हसन अली
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • हैरिस रउफ

बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन –

  • लिट्टन दास
  • तनजिद हसन
  • नजमुल होसैन शान्तो
  • मेहंदी हसन मिराज
  • शाकिब अल हसन(कप्तान)
  • मुशफिकुर रहीम (कीपर)
  • तौहीद हृदोय
  • महमदुल्लाह
  • तस्कीन अजमद
  • शौरिफुल इस्लाम
  • मुस्ताफिजुर रहमान

Pakistan vs Bangladesh मैच, समय और मैदान –

मैच नामPakistan vs Bangladesh, 31st Match
Series NameICC Cricket World Cup 2023 
स्तानEden Gardens, Kolkata 
Date31 ऑक्टूबर 2023
Time 2:00 PM  LOCAL
Team APakistan
Team B Bangladesh

यह वर्ल्ड कप 2023 का 31th मैच हैं

PAK vs BAN ODI Head-to-Head Records:

वनडे मैच38
पाकिस्तान जीता33
बांग्लादेश जीता05

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में अबतक 38 मैच खेले जा चूके हैं इस बीच पाकिस्तान ने 33 मैच जीते हैं वही बांग्लादेश केवल 5 मैच जीता हैं.

वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान vs बांग्लादेश  मैच रिकार्ड –

कुल मैच02
पाकिस्तान जीता01
बांग्लादेश जीता01

वनडे वर्ल्डकप में अबतक टीमो के बीच 2 ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से दोनों ने 1-1 मैच जीते हैं.

PAK vs BAN, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर – मोहम्मद रिज़वान
बल्लेबाज- महमूदुल्लाह रियाद, बाबर आज़म, अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर – शाकिब अल हसन (उपकप्तान), इफ्तिखार अहमद, मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज- शाहीन अफरीदी (कप्तान), शोरफुल इस्लाम, हारिस रऊफ

PAK vs BAN Probable XIs

Pakistan : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ

Bangladesh : तंजिद हसन, लिटन दास, नाजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजूर रहमान, शोरफुल इस्लाम

PAK vs BAN Dream11 Prediction, Today Match PAK vs BAN, World Cup 2023, World Cup, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Pakistan vs Bangladesh

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

पाकिस्तान vs बंगलादेश मैच का चैनल –

चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन/ मोबाइलडिजनी प्लस हॉटस्टार

पाकिस्तान vs बंगलादेश का क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच अन्य सवाल जवाब

आज किसका किसका मैच है World Cup 2023?

Aaj Kiska Kiska Match Hai- 31 ऑक्टूबर 2023 को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 31th मैच पाकिस्तान और बंगलादेश के टीम के Eden Gardens, Kolkata   में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर के 2:00 बजे से शुरू होगा, और मैच का टॉस 30 मिनट पहले यानि की 1 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

आज का मैच में टॉस कौन जीता है World Cup 2023?

आज का मैच में टॉस कौन जीता है :- टॉस अभी तक नहीं हुआ है यह मैच स्टार्ट होने के आधा घंटा पहले होगा

आज का मैच कहा हो रहा है World Cup 2023?

आज का मैच Kolkata में हो रहा है

आज का मैच कौन जीतेगा World Cup 2023?

आज का मैच यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है की आज का मैच कौन जीतेगा यह मैच ख़तम होने के बाद ही बताया जा सकता है

आज का मैच कितना बजे शुरू होगा World Cup 2023?

आज का मैच दोपहर के 02:00 बजे से शुरू होगा

आज का मैच किस Stadiumमें होंगे World Cup 2023?

आज का मैच  Eden Gardens में हो रहा है

यह कौन सा वर्ल्ड कप मैच हैं

यह वर्ल्ड कप 2023 का 31th मैच हैं

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने कितना मैच जीता है

अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अब तक 06 मैच खेले है जिसमे से 2 मैच जीते है

वर्ल्ड कप 2023 में  बंगलादेश ने कितना मैच जीता है

अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में बंगलादेश ने अब तक पांच मैच खेले है जिसमे से 01 मैच जीते है

आप को यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताए अगर आप हमें सुझाब देना चाहते है तो आप हमे मेल करें ताकि हम अपने पोस्ट को और भी बेहतर बना सके

Leave a comment