Icc world cup in hindi : 2023

हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को Icc world cup in hindi के बारे में बताने जा रहे है जैसा की लोग जानते है की इस साल 2023 में Icc world cup होने बाला है

Icc world cup के शुरुआत 1975 में हुआ था तब से ही Icc world cup खेला जाता है ऐसे तो इसका नाम Icc world cup परन्तु ज्यादा तर लोग इस world cup के नाम से जानते है

1975 में जब पहला बार खेला गया था तब 7 जून से 21 जुलाई तक तक इंग्लैंड में हुआ था इसमें 8 देश में भाग लिया था ये प्रत्येक 4 वर्ष पर आयोजित होनी वाली टूर्नामेंट है। इसके बाद जो दो और टूर्नमेंट हुआ था 1975, 1979, 1983 को प्रुडेंशियल कप के नाम से जाना जाता है और ये प्रथम तीनो विश्व कप का मेजबान देश इंग्लैंड था और उस समय 60 ओवरों का खेल हुआ करता था जो की अब 50 ओवरों का हो चूका है

world cup in hindi2023

ICC ODI world cup in hindi 2023: विश्व कप क्रिकेट, 4 साल में एक बार होने वाला क्रिकेट का महाकुंभ. साल 2023 में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार भारत इस विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है,

जब भारत (India) पूरी तरह से क्रिकेट विश्व कप (ICC ODI world cup in hindi 2023) का मेजबानी करेगा. इससे पहले भारत ने हमेशा संयुक्त रूप से मेजबानी की भूमिका निभाई है.

48 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 मैदानों (Tournament Venues) पर मैच होने हैं. लेकिन, ICC ने 12 मैदानों (Cricket Stadiums) को चयनीत किया है. क्योंकि, दो मैदानों पर वार्म अप मैच भी खेले जाएंगे. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास (ICC Cricket World Cup History in Hindi)

ICC क्रिकेट विश्व कप की विजेताओं एवं उपविजेताओं की पूरी सूचि (ICC Cricket World cup Winners List) world cup in hindi

वर्षमेजबान देशविजेताउपविजेता
1975इंग्लैंडवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया
1979इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
1983इंग्लैंडभारतवेस्टइंडीज
1987भारत और पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1992ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंड
1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2003दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाबे और केन्याऑस्ट्रेलियाभारत
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंका
2011भारत, बांग्लादेश और श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2015ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइंग्लैंडन्यूजीलैंड
2023भारत
world cup in hindi

ICC वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स (Cricket World Cup Records in Hindi)

  • सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड किकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, इन्होने कुल 6 विश्व कप (1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011) खेलें है।
  • सबसे अधिक 2278 रन क्रिकेट विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने ही बनाये है। ये रन इन्होने इनके द्वारा खेले गए सभी 6 विश्व कप में बनाये है।  
  • एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का कीर्तिमान भी इनके ही नाम है, इन्होने 2003 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 673 रन ठोक डाले थे। 
  • क्रिकेट विश्व कप में किसी एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है, ये कारनामा इन्होने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक मैच में 237 रन बनाके किया था। 
  •  एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 शतक रोहित शर्मा ने बनाये है। ये रिकॉर्ड इन्होने 2019 विश्वकप में बनाया है जो इंग्लैंड में खेला गया था। 
  • सबसे अधिक 71 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के नाम दर्ज है, ये कीर्तिमान इन्होने (1996-2007) तक खेले गए विश्व कप में लिया है।
  • और एक ही विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है, इन्होने कुल 27 विकेट 2019 विश्व कप में चटकाए है। 
  • विश्व कप के किसी एक मैच में सर्वाधिक विकेट भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने लिया है, 2003 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए इन्होने कुल 7 विकेट चटकाए थे। 
  • और अगर क्रिकेट विश्व कप में स्टंपिंग की बात करे तो सबसे ज्यादा 54 स्टंपिंग श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने किया है। 
  • और सबसे अधिक कैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग के नाम दर्ज है, इन्होने कुल 28 कैच लिए है।
  • अब तक खेले गए विश्व कप में किसी टीम के द्वारा उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2015 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 417 रन बना डाले थे।
  • और अगर सबसे कम स्कोर की बात करे तो कनाडा की पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ 2003 विश्वकप में मात्रा 36 रन पे आल आउट हो गयी थी।  
  • हैट्रिक (1999, 2003, 2007) क्रिकेट वर्ल्ड कप जितने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है ,एवं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जितने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम ही दर्ज है, ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 वर्ल्ड कप अपने नाम किये है


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कब और कहां है?

अगर हम बात क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कब और कहां होगा :- इस बार world cup भारत में होगा यह भारत के अलग अलग स्टेडयम में होगा जिसका लास्ट तीन मैच में से दो तो SEMI-FINAL और एक FINAL होगा

  • पहला Semi-Final 15 नवंबर 2023 को है जो की Wankhede Stadium, Mumbai में होगा यह मैच 2:00 P:M से स्टार्ट होगा
  • दुसरा Semi-Final 16 नवंबर 2023 को है जो की Eden Gardens, Kolkata में होगा यह मैच 2:00 P:M से स्टार्ट होगा
  • यह अन्तिम मैच है Final 19 नवंबर 2023 को है जो की Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में होगा यह मैच 2:00 P:M से स्टार्ट होगा

world cup in hindi FaQ

2023 में भारत कितने वनडे मैच खेलेगा?

इस World कप में भारत टोटल 9 मैच खेले गा अगर भारत semi final में जाता है तो 10 मैच खेलेगा अगर फाइनल में भी आ जाता है तो 11 मैच खेलेगा

2023 वर्ल्ड कप फाइनल कहां खेला जाएगा?

Final 19 नवंबर 2023 को है जो की Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में होगा यह मैच 2:00 P:M से स्टार्ट होगा

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

यह वर्ल्ड कप 5 ऑक्टूबर से स्टार्ट होगा और 19 November तक चलेगा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कितनी टीमें हैं?

इस वर्ल्‍ड कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड शामिल हैं. हालांकि इस बार

Leave a comment