ICC World Cup 2023 free में कैसे देखें

ICC World Cup 2023 free में कैसे देखें :- हेलो दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है की की 05 ऑक्टूबर से ICC World Cup सुरु होने बाला है और सभी फैन्स को यही सोच रहे है की ICC World Cup कैसे देखे

अगर आप भी क्रिकेट देखने का शौखिन है तो चिंता मत कीजिए क्योकि अब आप ICC World Cup 2023 कैसे देखें free में देख सकते है

आप को यह भी पता ही होगा की कल 05 ऑक्टूबर 2023 है और कल ही पहला मैच है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बिच में तो आप भी जरूर देखे की

यह भी पढ़ें

  1. भारत के तरफ से  ICC world cup कौन कौन खेलेगा
  2. पाकिस्तान के तरफ से  ICC world cup कौन कौन खेलेगा
  3. World Cup 2023 : Afghanistan Team in hindi
  4. World Cup 2023 : England Team in hindi
  5. icc world cup 2023 schedule hindi
  6. Icc world cup in hindi : 2023
  7. world cup squad 2023 in hindi

ICC World Cup 2023 free मोबाइल में कैसे देखें

इस बार ICC World Cup 2023 मैच का डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पास है परन्तु पहले इस अप्प पे ICC World Cup को पैसा लेता है आप को मैच दिखाने के लिए परन्तु इस बार आप को बिलकुल फ्री में ही दिखाया जायेगा

यह अप्प आप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्प्स को डौन्लपोड़े करने के बाद आप मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते है और आप को इस में मैच देखने देखने कोई पैसा नहीं देना होगा

अगर आप इस अप्प को मात्र ICC World Cup देखने के लिए इस्तमाल करते है तो आप को subscripcation लेने का कोई जरूरत नहीं है फ्री में आप देख सकते हैं

Disney+ Hotstar plan

योजनाकीमतफायदे
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम299 रुपये महीने
सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम1499 रुपये महीने सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर899 रुपये महीने सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, 2 डिवाइस का सपोर्ट, FHD, डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल149 रुपये महीने सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल499 रुपये महीने सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड

ICC World Cup 2023: TV में कहां और कैसे देखें

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) भारत और उपमहाद्वीप (श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान) में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का लाइव कवरेज प्रसारित करेगा। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने विभिन्न चैनलों के माध्यम से मैच का लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में करेगा। आप आईसीसी मेन्स एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स 2023 विश्व कप के सभी भारतीय मैचों, सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा।

हिंदीअंग्रेजीस्थानीय भाषा
Star Sports 1 HD (Hindi)
Star Sports 1 (Hindi)
Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Sports 1 (Kannada)
Star Sports 1 (Tamil)
Star Sports 1 (Telugu)