DD Vs RAN Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पर देना

दोस्तों अगर आपको भी DD Vs RAN Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको बता दूं यह मुकाबला 6 फरवरी दोपहर 1:00 शेर बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएगा। सबसे अहम सवाल यह है पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाजों की किसी को कितनी मदद मिलेगी। पिच से सब जानना चाहते हैं। चलो बताते हैं।

DD Vs RAN Pitch Report Hindi

DD Vs RAN Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देती है। यह एक हाई स्कोरिंग पिच नहीं है क्योंकि यहां पर गेंदबाजों का जलता रहता है। ज्यादातर 150 के आसपास रन हमें यहां पर देखने को मिलते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर और फास्ट गेंदबाज दोनों को ही दोनों ही पारी में काफी अच्छे विकेट मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बढ़ो।

DD Vs RAN Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 9 मैच में फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर 64 विकेट मिले।पहली पारी में 36 विकेट मिले दूसरी पारी में 28 विकेट। इन्हीं 9 मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 68 विकेट मिला। पहली पारी में 33 विकेट मिले दूसरी पारी में 35 विकेट मिले।

Dream11 में टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! इस पिच पर स्पिनर और फास्ट गेंदबाज दोनों को ही ताबड़तोड़ विकेट मिलते हैं तो दोनों को ही टारगेट करें। दोनों को टीम मिले। दोनों का चुनाव करें। बल्लेबाज को पहले और दूसरी दोनों पारी में ही Pitch से बराबर मदद मिलेगी। इसलिए जो बल्लेबाज पिछले कुछ माचो से अच्छा खेलता आ रहा है, उसक टीम मिले।

DD Vs RAN Mausam Kaisa Rahega

दोस्तों इस स्टडी में बारिश आने की संभावना 6 फरवरी को गूगल के हिसाब से 20% रहेगी। दोपहर के समय 24 से डिग्री का तापमान आपको इस स्टेडियम में देखने को मिलेगा।

DD Vs RAN Pahle Ballebaji Kaun Karega

दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले आपको बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकती है। इसके ज्यादा चांस बनते हैं। नीचे आंकड़े भी दे रखे हैं। आंकड़ों को देखो, पढ़ो समझ जाओगे।

Stadium – Old T20 Records

कुल मैच70
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 33
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 37
पहली पारी का औसत स्कोर 145
दूसरी पारी का औसत स्कोर 125
सबसे बड़ा स्कोर 211/4
सबसे छोटा स्कोर60/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी DD Vs RAN Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर देना क्योंकि dream11 टीम बनाने से पहले कोई भी बंदा इस पिच रिपोर्ट को अच्छे से पढ़ लेता है तो उसकी जीतने की संभावना लगभग 50% आराम से बढ़ जाती है।

SJH Vs ABD Pitch Report Hindi

DSG Vs SEC Pitch Report Hindi

Leave a comment