AUS Vs WI 3rd ODI Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ देना

दोस्तों अगर आपको भी AUS Vs WI 3rd ODI Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको नहीं पता तो बता दूं। यह मुकाबला 6 फरवरी मतलब कल के दिन सुबह 9:30 मनुका ऑल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर ज्यादा मदद बल्लेबाजों को मिलती है या गेंदबाजों को सब जानना चाहते हैं बताते हैं।

AUS Vs WI 3rd ODI Pitch Report Hindi

AUS Vs WI 3rd ODI Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच फास्ट गेंदबाज के लिए एक वरदान से कम नहीं। बल्लेबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती। स्पीच पर 150 के आसपास स्कोर ज्यादा बनते हैं। बड़े स्कोर तो बहुत कम ही बनते हैं। इस Pitch पर 10 में से तीन मुकाबले में बड़े स्कोर बनते हैं। गेंदबाजों की बात करें तो फास्ट गेंदबाजों का पिच पर जलवा रहेगा। काफी अच्छे विकेट मिलेंगे। स्पिनर के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को इस Pitch पर 2 गुना विकेट मिलते हैं लगभग।

AUS Vs WI 3rd ODI Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 19 T20 मुकाबले में फास्ट गेंदबाज को 142 विकेट मिले इस पिच पर। पहली पारी में 81 दूसरी पारी में 61। इन्हें 19 मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 79 विकेट मिले। पहली पारी में 38 दूसरी पारी में 41।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! पहली पारी में दो फास्ट गेंदबाज ले लेना एक ऑलराउंडर ले लेना जो अच्छा फास्ट गेंदबाज भी हो साथ में। दूसरी पारी में भी आप फास्ट गेंदबाज को ही ज्यादा टारगेट करें। स्पिनर को भी टारगेट करना लेकिन ज्यादा ध्यान फास्ट गेंदबाज पर। बल्लेबाज को दोनों ही पारी में लगभग एक जैसी मदद मिलती है। इस पिच पर तो जो भी बल्लेबाज पिछले कुछ माचो से अच्छा खेलता हुआ आ रहा है, उसको ले लेना

AUS Vs WI 3rd ODI Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से 90% चांस रहेगा। इस स्टेडियम में बारिश आने की सुबह के समय 22 डिग्री का तापमान रहेगा।

AUS Vs WI 3rd ODI Toss Factor

दोस्तों टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय यहां पर सबसे अच्छा निर्णय माना जाता है क्योंकि पहली पारी में गेंदबाजी अच्छी रहती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी

Manuka Oval Stadium T20 BBL Records

कुल मैच23
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 7
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 12
पहली पारी का औसत स्कोर 166
दूसरी पारी का औसत स्कोर 139
सबसे बड़ा स्कोर 219/7
सबसे छोटा स्कोर80/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी AUS Vs WI 3rd ODI Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना, क्योंकि टीम बनाने से पहले अगर कोई भी बंदा इस पिच रिपोर्ट को अच्छे से पढ़ लेता है तो उसकी जीतने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

DD Vs RAN Pitch Report Hindi

Leave a comment