DSG Vs SEC Pitch Report Hindi – जानिए आज की धमाकेदार पिच रिपोर्ट

दोस्तों अगर आपको DSG Vs SEC Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको मैं बता दूं। यह मुकाबला 6 फरवरी रात 9:00 न्यूलैंड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सबसे अहम सवाल इस ग्राउंड की पिच पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन बल्लेबाज का रहेगा या फिर गेंदबाज का किसको ज्यादा मदद मिलेगी। पिच से चलो बताते हैं।

DSG Vs SEC Pitch Report Hindi

DSG Vs SEC Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और फास्ट गेंदबाज के लिए एक वरदान से कम नहीं। इस पिच पर ज्यादातर हाई स्कोर ही बनते हैं। छोटे स्कोर बहुत कम ही बनते हैं। 180 से 190 तक का स्कोर स्पीच पर आराम से बन जाता है।गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज को पहले और दूसरी दोनों पारी में ही अच्छे विकेट मिलते हैं और स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले 2 गुना मदद फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर मिलती है।

DSG Vs SEC Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 12 मुकाबले में फास्ट गेंदबाज को 85 विकेट मिले। पहली पारी में 48 दूसरी पारी में 37। इन्हीं 12 मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 37 विकेट मिले। पहली पारी में 18 दूसरी पारी में 19।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! पहले और दूसरी दोनों पIरी के फास्ट गेंदबाजों को ज्यादा टारगेट करें। स्पिनर को कम ही टारगेट करें।दोनों ही पारी में अच्छे स्कोर बनते हैं। अच्छी बल्लेबाजी दोनों ही पारी में होती है तो जो भी बल्लेबाज पिछले कुछ माचो से अच्छा प्रदर्शन दिखाता आ रहा है। उसे टीम में ले उसका चुनाव करें।

DSG Vs SEC Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से 20% पर बारिश आने की संभावना रहेगी। इस स्टेडियम में रात के समय 20 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब की ना ही ज्यादा ठंड रहेगी। ना ही ज्यादा गर्मी।

DSG Vs SEC Toss Factor

दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले यहां पर गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर भी Chas हो जाते हैं। इसी के साथ पहली पारी में गेंदबाजी अच्छी रहती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी ज्यादा अच्छी रहती है।

Newlands Cricket Ground Stats SA20 League Records

कुल मैच7
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 4
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 3
पहली पारी का औसत स्कोर 167
दूसरी पारी का औसत स्कोर 123
सबसे बड़ा स्कोर 241/3
सबसे छोटा स्कोर।80/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी DSG Vs SEC Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना क्योंकि dream11 टीम बनाने से पहले अगर कोई बंदा इससे पिच रिपोर्ट को एकदम ध्यान से पढ़ लेता है तो उसके dream11 में जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

SJH Vs ABD Pitch Report Hindi

Leave a comment