ऑस्ट्रेलिया बंगलादेश के मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 | Australia Bangladesh ka match kaun se stadium mein khela jayega

Australia Bangladesh ka match kaun se stadium mein khela jayega हेल्लो दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चूका है और आज 11 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश का वर्ल्ड कप 2023 में यह पहला बार है जो ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश के टीम एक दूसरे सामने खेलेंगे यह मैच बहुत खास है इस वर्ल्ड कप 2023 में यह दोनों टीमों का नौबा मैच है

ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 08 ऑक्टूबर 2023 को भारत के साथ हुआ था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग किया था और 49.3 ओवर में 199 रन लगाए साथ ही ऑस्ट्रेलिया के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब भारत ने बैटिंग शुरू किया थे तब 41.2 ओवर में 201 रन लगा दिए 4 विकेट के नुकसान पे साथ ही भारत ने इस मैच को जित लिए है 6 विकेट से

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच 12 ऑक्टूबर 2023 को साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था जिसमे साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 311 रन लगाए 7 विकेट के नुकसान पे इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जब पारी शुरू हुआ तो 40.5 ओवर में 177 रन लगा दिए साथ ऑस्ट्रेलिया के टीम आल आउट हो गए थे और इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से अपना जित हासिल किया

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच 16 ऑक्टूबर 2023 को श्रीलंका के साथ हुआ था जिसमे श्रीलंका ने पहले बैटिंग किया था और 43.3 ओवर में 209 रन लगाए इसी के साथ श्रीलंका के टीम आल आउट हो गए इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया के जब पारी शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 215 रन लगा दिए 5 विकेट के नुकसान के साथ ही इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 05 विकेट से इस मैच को जित लिए

ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच 20 ऑक्टूबर 2023 को पाकिस्तान के साथ हुआ था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 367 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब पाकिस्तान के जब पारी शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने 45.3 ओवर में 305 रन लगा दिए साथ ही पाकिस्तान के टीम आल आउट हो गए थे साथ ही इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों से इस मैच को जित लिए

ऑस्ट्रेलिया का पचबा मैच 25 ऑक्टूबर 2023 को नीदरलैंड के साथ हुआ था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 399 रन लगाए 8 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब नीदरलैंड के जब पारी शुरू हुआ तो नीदरलैंड ने 21 ओवर में 90 रन लगा दिए साथ ही नीदरलैंड के टीम आल आउट हो गए साथ ही इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से इस मैच को जित लिए

ऑस्ट्रेलिया का छठा मैच 28 ऑक्टूबर 2023 को न्यूजीलैंड के साथ हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग किया था और 49.2 ओवर में 388 रन लगाए साथ ही ऑस्ट्रेलिया के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब न्यूजीलैंड के जब पारी शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 383 रन लगा दिए 9 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को न्यूजीलैंड ने 05 रनों से इस मैच को जित लिए

ऑस्ट्रेलिया का सातबा मैच 04 नवंबर 2023 को इंगलैंड के साथ हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग किया था और 49.3 ओवर में 286 रन लगाए साथ ही ऑस्ट्रेलिया के टीम आल आउट हो गया इसके बाद जब इंगलैंड के जब पारी शुरू हुआ तो इंगलैंड ने 48.1 ओवर में 253 रन लगा दिए इसी के साथ इंगलैंड के टीम आल आउट हो गए साथ ही इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों से इस मैच को जित लिए

ऑस्ट्रिलिया का आठबा मैच 07 नवंबर 2023 को अफगानिस्तान के साथ हुआ था अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 291 रन लगाए साथ ही 5 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब ऑस्ट्रिलिया के जब पारी शुरू हुआ तो ऑस्ट्रिलिया ने 46.5 ओवर में 293 रन लगा दिए 7 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को ऑस्ट्रिलिया ने 03 विकेट से इस मैच को जित लिए

इसी के ऑस्ट्रिलिया ने अभी तक 08 मैच खेले है और 08 मैचों में से ऑस्ट्रिलिया ने 06 मैच ही जीते है इसी के साथ ऑस्ट्रिलिया के अब तक 12 पॉइंट्स ही है

बंगलादेश का पहला मैच 07 ऑक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के साथ हुआ था जिसमे अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग किया था और 37.2 ओवर में 156 रन लगाए इसी के साथ अफगानिस्तान के टीम आल आउट हो गये थे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 34.4 ओवर में 158 रन लगा दिए 4 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को बंगलादेश ने 06 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का दूसरा मैच 10 ऑक्टूबर 2023 को इंगलैंड के साथ हुआ था जिसमे इंगलैंड ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 364 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 48.2 ओवर में 227 रन लगा दिए इसी के बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए इस मैच को इंगलैंड ने 137 रन से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का तीसरा मैच 13 ऑक्टूबर 2023 को New Zealands के साथ हुआ था जिसमे बंगलादेश ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 245 रन लगाए 9 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब New Zealands के जब पारी शुरू हुआ तो New Zealands ने 42.5 ओवर में 248 रन लगा दिए 2 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को New Zealands ने 08 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का चौथा मैच 19 ऑक्टूबर 2023 को भारत के साथ हुआ था जिसमे बंगलादेश ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 256 रन लगाए 8 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब भारत के जब पारी शुरू हुआ तो भारत ने 41.3 ओवर में 261 रन लगा दिए 3 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को भारत ने 7 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का पछबा मैच 24 ऑक्टूबर 2023 को के साथ हुआ था जिसमे साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 382 रन लगाए 5 विकेट के नुकसान पे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो ने 46.4 ओवर में 233 रन लगा दिए साथ ही बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए थे साथ ही इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का छठा मैच 28 ऑक्टूबर 2023 को नीदरलैंड के साथ हुआ था नीदरलैंडने पहले बैटिंग किया था और 50 ओवर में 229 रन लगाए साथ ही नीदरलैंड के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 42.2 ओवर में 142 रन लगा दिए साथ ही बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए साथ ही इस मैच को नीदरलैंड ने 87 रनों से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का सातबा मैच 31 ऑक्टूबर 2023 को पाकिस्तान के साथ हुआ था जिसमें बंगलादेश ने पहले बैटिंग किया था और 45.1 ओवर में 204 रन लगाए साथ ही बंगलादेश के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब पाकिस्तान के जब पारी शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 205 रन लगा दिए 3 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को पाकिस्तान ने 07 विकेट से इस मैच को जित लिए

बंगलादेश का आठबा मैच 06 नवंबर 2023 को श्रीलंका के साथ हुआ था श्रीलंका ने पहले बैटिंग किया था और 49.3 ओवर में 279 रन लगाए साथ ही श्रीलंका के टीम आल आउट हो गए थे इसके बाद जब बंगलादेश के जब पारी शुरू हुआ तो बंगलादेश ने 41.1 ओवर में 282 रन लगा दिए 7 विकेट के नुकसान पे साथ ही इस मैच को बंगलादेश ने 03 विकेट से इस मैच को जित लिए

इसी के बंगलादेश ने अभी तक 08 मैच खेले है और 08 मैचों में से बंगलादेश ने 04 मैच ही जीते है इसी के साथ बंगलादेश के अब तक 08 पॉइंट्स ही है

तो चलिए अभी के मैच के बारे में जान लेते है वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश इन दो टीम के बीच मैच खेला जा रहा हैं चलिए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया बंगलादेश के मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 | Australia Bangladesh ka match kaun se stadium mein khela jayega

Table of Contents

ऑस्ट्रेलिया बंगलादेश के मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 | Australia Bangladesh ka match kaun se stadium mein khela jayega

ऑस्ट्रेलिया बंगलादेश  का मैच Maharashtra Cricket Association Stadium में हो रहा हैं जो की Pune में हैं

मैच नामAustralia vs Bangladesh, 43rd Match 
Series NameICC Cricket World Cup 2023 
स्तानMaharashtra Cricket Association Stadium, Pune 
Date11 नवंबर 2023
Time 10:30 AM Local
Team AAustralia
Team BBangladesh

यह वर्ल्ड कप 2023 का 43th मैच हैं

आस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश वनडे मैच रिकार्ड –

वनडे मैच19
आस्ट्रेलिया जीता01
बांग्लादेश जीता01

वनडे क्रिकेट में अबतक आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 19 मैच खेले गए हैं इस बीच आस्ट्रेलिया ने 19 मैच और बांग्लादेश ने 1 मैच जीता हैं इसके अलावा दोनों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

वनडे वर्ल्डकप में आस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश मैच रिकार्ड –

कुल मैच04
आस्ट्रेलिया जीता03
बांग्लादेश जीता00
बेनतीजा01

वनडे वर्ल्डकप के दौरान आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अबतक 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच आस्ट्रेलिया ने जीते हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश मैच का चैनल –

चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन/ मोबाइलडिजनी प्लस हॉटस्टार

ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश का क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच अन्य सवाल जवाब

आज किसका किसका मैच है World Cup 2023?

Aaj Kiska Kiska Match Hai- 11 नवंबर 2023 को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 43th मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के टीम के Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  में खेला जाएगा। यह मैच सुबह के 10:30 बजे से शुरू होगा, और मैच का टॉस 30 मिनट पहले

आज का मैच में टॉस कौन जीता है World Cup 2023?

आज का मैच में टॉस कौन जीता है :- टॉस अभी तक नहीं हुआ है यह मैच स्टार्ट होने के आधा घंटा पहले होगा

आज का मैच कहा हो रहा है World Cup 2023?

आज का मैच Pune में हो रहा है

आज का मैच कौन जीतेगा World Cup 2023?

आज का मैच यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है की आज का मैच कौन जीतेगा यह मैच ख़तम होने के बाद ही बताया जा सकता है

आज का मैच कितना बजे शुरू होगा World Cup 2023?

आज का मैच सुबह के 10:30 बजे से शुरू होगा

आज का मैच किस Stadium में होंगे World Cup 2023?

आज का मैच Maharashtra Cricket Association Stadium में हो रहा है

यह कौन सा वर्ल्ड कप मैच हैं

यह वर्ल्ड कप 2023 का 43th मैच हैं

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने कितना मैच जीता है

अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 08 मैच खेले है जिसमे से 06 मैच जीते है

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने कितना मैच जीता है

अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने अब तक 08 मैच खेले है जिसमे से 02 मैच जीते है

आप को यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताए अगर आप हमें सुझाब देना चाहते है तो आप हमे मेल करें ताकि हम अपने पोस्ट को और भी बेहतर बना सके Icc World Cup

Leave a comment