हेल्लो दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच तीन टेस्ट मैच चल रहा हैं जिसमें पहला और दूसरा टेस्ट मैच भारत खेल चूका अब एक ही मैच बाकि है इंडिया ऑस्ट्रेलिया को
जिसमे भारत ने बहुत शानदार पर्दर्सन किया है और भारत ने जो अभी दो मैच खेला गया है ओबे दोनों मैच भारत ने जित लिए और अब एक मैच ही बाकि जो की 27 सितम्बर होगा जब से भारत ने ओस्ट्रिलिया को बुरी तरह से हराकर इतिहास ही बना है
भारत ने आज तक जितने भी ओस्ट्रिलिया से Odi मैच खेलें है जिसमें इतना रन नहीं मारा गया भारत पहली बार ओस्ट्रिलिया को हराया और एक इतिहास बना लिया है इसकी के चलते भारत के ऑडीएन्स को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच कब होगा | India Australia teesra match kab hoga 2023 मच का बेसबरी से इंतजार है
यह भी पढ़ें
- BAN-W Vs UP-W Pitch Report Hindi – जानिए आज की धमाकेदार पिच रिपोर्ट
- MUM-W Vs DEL-W Pitch Report In Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना
- NZ Vs AUS 2nd T20 Pitch Report Hindi – जानिए आज की धमाकेदार पिच रिपोर्ट
- MUL Vs PES Pitch Report In Hindi – जानिए आज की धमाकेदार पिच रिपोर्ट
- COV Vs FBA Pitch Report In Hindi – जानिए धमाकेदार पिच रिपोर्ट
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 2023
विवरण | जानकारी |
---|---|
सीरीज | ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023 |
टीमें | इंडिया और ऑस्ट्रेलिया |
इंडिया कप्तान कौन है | रोहित शर्मा |
ऑस्ट्रेलिया कप्तान कौन है | पैट कमिंस |
वेन्यू | इंडिया |
मैच | 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच |
वनडे मैच कब है | 22 सितम्बर 2023, से 27 सितम्बर 2023 तक |
टी20 मैच कब है | 23 नवंबर 2023, से 03 दिसंबर 2023 तक |
लाइव टेलीकास्ट | स्पोर्ट्स 18 चैनल और जिओ सिनेमा |
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच कब होगा | India Australia teesra match kab hoga 2023
आप तो यह सब जानते ही होंगे हल में ही एशिया कप भारत ने अपने नाम किया है उसकी के बाद अब इंडिया ICC World Cup खेलने बाला है जोकि 5 ऑक्टूबर 2023 से ही स्टार्ट होने बाला है
इससे पहले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का 3 वनडे मैच है उसमें से दो मैच हो चूका है जिसमे से पहला मैच 22 सितम्बर 2023 मोहाली में खेला गया इस मैच में भारत में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल किया
इसके बाद दूसरा मैच 24 सितम्बर 2023 को इंदौर में हुआ था जिसमे की भारत ने धुँआ धार रन मारे और कुल रन 399 हो चूका था इसके साथ ही भारत में ऑस्ट्रिलया के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों मैच अपने नाम कर लिए तो दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर बुधवार को राजकोट में खेला जायेगा।
यह भी पढ़ें
- रचा बड़ा इतिहास टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 रन बनाकर
- Ind vs aus 1st odi india scorcard 22-sep-2023
- IND vs AUS 2nd Odi match कौन जीता
- AUS vs IND 2nd Odi match में भारत ने कितना रन बनाया
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | india vs australia ka 3rd odi match kis channel par aayega
भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 के लाइव ब्राडकास्टिंग के अधिकार वायकॉम 18 के पास है आप भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली इस वनडे सीरीज के सभी मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर दोपहर 1 बजे से देखे सकते है.
यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जीओ सिनेमा करेगा. जिओ सिनेमा एप के जरिये आप ये मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते है।
Jio Cinema – Online
Sports 18 – TV
भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | ind vs aus head to head in odi
वनडे में भारतीय टीम vs ऑस्ट्रेलिया टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रही है और अब तक काफी वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुके है.
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 148 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 82 मैच टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीते है जबकि भारत को 56 मैचों में जीत मिली है इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे है. Ind vs aus head to head record के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी शानदार रहा है।
कुल वनडे मैच – 148
भारत ने जीते – 56
ऑस्ट्रेलिया ने जीते – 82
बेनतीजा – 10
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम 2023 | australia squad for india tour 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम – पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 2023 | india squad against australia 2023
टीम इंडिया (तीसरे वनडे के लिए) – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको जानकारी मिल गई होगी कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच कब है 2023 (india vs australia ka teesra one day match kab hai 2023). ये मैच 27 सितंबर बुधवार को राजकोट में होगा जो वनडे सीरीज का तीसरा मैच है।