IND vs NZ: विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा वर्ल्ड कप 2023 भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के सेमि फाइनल मैच में विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड और अपने नाम कर लिए विराट कोहली ने विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?

वर्ल्ड कप 2023 भरपूर रोमांच के साथ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले सभी फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं। विराट कोहली के बल्‍ले से जैसे ही वनडे में 50वां शतक आया तो पूरा स्‍टेडियम किंग कोहली के शोर से गूंज उठा। सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड के साथ ही कोहली ने चार बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि किंग कोहली के वे चार बड़े रिकॉर्ड कौन से हैं?

भारत ने लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया इसके साथ ही वर्ल्‍ड कप के राउंड रॉबिन के सभी 9 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। अब उसकी नजर न्‍यूजीलैंड से पिछले वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल की हार का बदला लेने पर है। वहीं, न्‍जूजीलैंड ने 9 में से पांच मैच जीतकर बमुश्किल सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही अपना 50वां वनडे शतक पूरा कर लिया। इस तरह उन्‍होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंद्रुलकर के 49 शतक के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब कोहली 50 वनडे शतक के साथ दुनिया के पहले बल्‍लेबाजी बन गए हैं।

वनडे शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने इस वर्ल्‍ड कप के 9 मैचों में 594 रन बनाकर सबसे आगे थे। 80 रन बनाते ही उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ भी तोड़ दिया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्‍ड कप में 673 रन बनाए थे।

भारत जीता तो ये रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे कोहली


न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली के बल्‍ले से 50वां शतक आया है। अगर इस मैच को भारत जीत जाता है तो कोहली ऑलओवर सबसे ज्‍यादा जीत में अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के ओवरऑल जीत में 55 शतक आए थे और इस मैच से पहले कोहली उनकी बराबरी पर थे।

वनडे में सर्वाधिक रन

18426 – सचिन तेंदुलकर
14234 – कुमार संगकारा
13705*-विराट कोहली
13704 – रिकी पोंटिंग
13430 – सनथ जयसूर्या

Leave a comment