QUE Vs ISL Pitch Report In Hindi – जानिए धमाकेदार पिच रिपोर्ट

दोस्तों अगर आपको भी QUE Vs ISL Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगे हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह मुकाबला 22 फरवरी मतलब कल रात 7:30 ही होने वाला है। इसलिए दोनों टीम के चाहने वाले जानना चाहते हैं। इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज छाए हुए रहेंगे या फिर गेंदबाज किसको कितनी मदद मिलेगी। चलो फिर बताते हैं आपको?

QUE Vs ISL Pitch Report In Hindi

QUE Vs ISL Pitch Report In Hindi

दोस्तों बल्लेबाजी स्पीच पर काफी अच्छी होती है। काफी अच्छे रन बनते हैं। इस पिच पर इसे हम एक हाई स्कोरिंग कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि यहां पर बड़े स्कोर ही बनते हैं। छोटे स्कोर बहुत ही कम बनते बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर काफी अच्छे विकेट मिलते हैं। स्पिनर के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को लगभग 2 गुना विकेट स्पीच पर मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बढ़ो।

QUE Vs ISL Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 7 मुकाबले में फास्ट गेंदबाज को 58 विकेट मिले स्पिनर को 19। इस पिच का पहली पारी का औसत स्कोर 179 दूसरी पारी का 149।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! अगर आपको एक अच्छी और स्ट्रांग टीम बनानी है तो फास्ट गेंदबाज को ज्यादा टारगेट करो उन पर ज्यादा दाव लगाओ। जीतने के चांस ज्यादा बढ़ेंगे। बल्लेबाजों के बारे में बताओ तो दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में बल्लेबाजी ज्यादा आसान रहती है और ज्यादा रन बनते हैं तो पहली पारी के बल्लेबाजों को ज्यादा टारगेट करो।

QUE Vs ISL Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से बारिश आने की संभावना इस स्टेडियम में 22 फरवरी को 0% रहेगी। रात को 16 डिग्री का तापमान आपको देखने को मिलेगा।

QUE Vs ISL Pahle Batting Kaun Karega

दोस्तों टॉस जीतने वाली टीम पहले इस पिच पर आपको बल्लेबाजी करते हुए ही नजर आएगी क्योंकि पहली बारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर ज्यादा मुकाबला जीती है।

QUE Vs ISL Match Stadium Old T20 Records

कुल मैच38
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 24
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 13
पहली पारी का औसत स्कोर 179
दूसरी पारी का औसत स्कोर 149
सबसे बड़ा स्कोर 245/3
सबसे छोटा स्कोर76/10

conclusion

दोस्तों अगर QUE Vs ISL Pitch Report In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर देना क्योंकि यह जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर एक क्रिकेट लवर के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है तो याद से जानकारी को शेयर कर देना।

SL Vs AFG 2nd T20 Pitch Report Hindi

Leave a comment