NZ Vs SA Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना

दोस्तों अगर आपको भी जानना है NZ Vs SA Pitch Report Hindi के बारे में तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह मुकाबला 13 फरवरी मतलब कल सुबह 3:30 बजे Seddon पार्क में खेला जाएगा। सबसे अहम सवाल इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को चलो बताते हैं आपको

NZ Vs SA Pitch Report Hindi

NZ Vs SA Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देती है। यह पिच एक हाई स्कोरिंग पिच है। यहां पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। 170 रन तो एकदम आराम से बन जाते हैं इस पिच पर T20 में। गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच पर फास्ट गेंदबाज को काफी अच्छे विकेट मिलते हैं। स्पिनर गेंदबाज से थोड़े ज्यादा ही विकेट फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर मिलते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे।

NZ Vs SA Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 8 मुकाबले में फास्ट गेंदबाज को 54 विकेट मिले इस पिच पर। पहली पारी में 31 दूसरी पारी में 23। इन्हीं 8 मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 44 विकेट मिले। पहली पारी में 20 दूसरी पारी में 24। लास्ट मैच में फास्ट गेंदबाज को स्पीच पर 8 विकेट मिले स्पिनर को 4 विकेट।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! पहली पारी में आपको फास्ट गेंदबाज को ज्यादा टारगेट करना दूसरी पारी में आप स्पिनर और फास्ट गेंदबाज दोनों को बराबर टारगेट करो। बल्लेबाजी लगभग दोनों ही पारी में एक जैसी होती है। दोनों ही पारी में बल्लेबाजों को एक जैसी मदद मिलती है तो जो भी बल्लेबाज हैं, चार-पांच मुकाबले से अच्छा खेलता हुआ आ रहा है। पीछे के उसे टीम मिलो क्या दिक्कत है?

NZ Vs SA Mausam Kaisa Rahega

दोस्तों 13 फरवरी को गूगल के हिसाब से इस स्टेडियम में बारिश आने की संभावना जीरो प्रतिशत रहेगी। सुबह 11 डिग्री का तापमान आपको देखने को मिलेगा।

NZ Vs SA Pahle Ballebaji Kaun Karega

दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले आपको यहां पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकती है। हाई स्कोरिंग पिच का फायदा उठाकर एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी ताकि सामने वाली टीम कमजोर पढ़ सके स्कोर को देखकर।

NZ Vs SA Stadium T20I Stats

कुल मैच13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 6
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 6
पहली पारी का औसत स्कोर 177
दूसरी पारी का औसत स्कोर 163
सबसे बड़ा स्कोर 212/4
सबसे छोटा स्कोर78/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी NZ Vs SA Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक ना रख कर अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें क्योंकि यह जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर एक क्रिकेट लवर के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है तो याद से शेयर करें।

AUS Vs WI 3rd T20 Pitch Report In Hindi

Leave a comment