World Cup 2023 Semi Final : IND vs NZ Pitch Report in Hindi, इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच में कैसा खेलेगी मुंबई की पिच देखें पिच रिपोर्ट, 15 Nov 2023

ND vs NZ Pitch Report in Hindi Today: हेल्लो दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चूका है और बाकि सारे मैच खत्म हो गए है अब मात्र तीन मैच ही बचे है खेलने के लिए अलाबा सभी मैच कटान इन तीन मैचों में से दो सेमि फाइनल और एक फाइनल मैच होगा जिसे आज पहला सेमि फाइनल मैच है जो आज 15 नवंबर 2023 को इंडिया और न्यूजीलैंड का यह पहला सेमि फाइनल मैच है इस वर्ल्ड कप 2023 में यह दूसरा मैच है इंडिया और न्यूजीलैंड से है

साथ ही आज के इस मैच जो टीम जीतेगा मात्र ओबे टीम ही फाइनल मैच खेलेगा चाहें ओबे इंडिया हो या न्यूजीलैंड दोनों टेमो में से कोई एक ही टीम इस मैच को जीतेगा और जो मैच जीतेगा ओबे प्लेयर्स ही फाइनल खेलेंगे और जो नहीं जीतेंगे ओबे फाइनल बसे बाहर हो जायेगे

मंगलवार 15 नवंबर को विश्वकप में दो मजबूत टीमें आपस में भिड़ेंगी, विश्वकप अब सेमी फाइनल के कगार तक पहुँच चुका है, तो 15 नवंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड विश्वकप के पहले सेमीफाइनल  मैच में (World Cup 2023 सेमीफाइनल – 1) एक दूसरे से मुंबई की  वानखेड़े स्टेडियम मे आपस मे भिड़ेंगी। ये मैच इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी, ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे से खेला जाएगा

इस बीच हम इस पोस्ट में, हम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) इस मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम के आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत स्कोर और अन्य जानकारियों की मदद से (IND vs NZ Pitch Report in Hindi) पे एक नज़र डालेंगे।

IND vs NZ Pitch Report in Hindi

इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जैसा कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में उम्मीद की जा रही थी, भारत की बल्लेबाजी उसके मजबूत पक्षों में से एक रही है।  अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आक्रमण का नेतृत्व किया है, जबकि शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने भारत को मैच जिताने वाले स्कोर तक पहुंचाने में अहम  भूमिका निभाई है।Sponsored LinksEzoic

लेकिन शायद मेजबान टीम के अब तक के सफर की सबसे सुखद बात ये है की उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन गजब का रहा है।  जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, और मोहम्मद शमी टूर्नामेंट के सबसे घातक तेज आक्रमणों में से एक के रूप में उभरे हैं, जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने विपक्षी बल्लेबाजी को चैन की सांस लेने नहीं दिया है।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के क्रिकेट विश्व कप अभियान की इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पर लगातार चार जीत के साथ शानदार शुरुआत हुई।  लेकिन उसके बाद उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को हरा के सेमीफाइनल मे जगह बनाई है।Sponsored LinksEzoic

उनके लिए ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन-स्कोरर रहे हैं।  रवींद्र के आठ पारियों में 523 रन हैं जबकि मिशेल के सात पारियों में 347 रन हैं। गेंदबाजी के लिहाज से, स्पिनर मिशेल सेंटनर आठ मैचों में 14 विकेट के साथ इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिये सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।  न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और साउदी ने पिछले मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया था।  

न्यूजीलैंड ने कभी भी क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है। वे 2015 और 2019 में फाइनल हार गए थे।

IND vs NZ World Cup Pitch Report in Hindi

IND vs NZ Pitch Report – वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की इस पिच की एक खासियत यह है कि यह भारत के अन्य स्थानों की तुलना में तेज़ और उछालभरी है। तेज गेंदबाजों को गेंद आगे की लेंथ पे डालना होगा। पिच पर थोड़ी नमी रहने की उम्मीद है और पिच उतना कठोर नहीं है जितना आमतौर पर होता है। इस पिच पे पहले गेंदबाजी करना सही फैसला रहेगा।

IND vs NZ Pitch Report – Batting or Bowling?

IND vs NZ Pitch Report Today  in Hindi – मुंबई के  वानखेडे स्टेडियम मुंबई  पिच एक बल्लेबाजी पिच है यहाँ बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान होता है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो पिछले 10 मुकाबलों मे यहाँ 96 विकेट तेज गेंदबाजों ने जबकि 31 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। 

इन आंकड़ों के देख के ये आसानी से कहा जा सकता है की ये मैदान बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है.

IND vs NZ Weather Report

मशहूर मौसम वेबसाइट weather.com के अनुसार 11 नवंबर को यहाँ आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 30°C के करीब रहेगा, जबकि आद्रता 56% के करीब रहने का अनुमान है, बारिश की कोई संभवना नहीं है। 

IND vs NZ Toss Factor

  • टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.

IND vs NZ Recent Form

  • IND – W W W W W
  • NZ – W L L L L

IND vs NZ ODI Head-to-Head

  • दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच : 117
  • इंडिया जीता: 59
  • न्यूजीलैंड  जीता: 50
  • बेनातीजा : 7
  • टाई : 1

मुंबई के मैदान में इंडिया का प्रदर्शन

Wankhede Stadium पर इंडिया ने कितने मैच खेले हैंमैचजीतहारड्रॉटाईबेनातीजा
टेस्ट4121
एकदिवसीय532
टी20101
मैदानएकदिवसीयटी20टेस्ट
Wankhede Stadium पर इंडिया का उच्चतम स्कोर286/8 vs IND349/10 vs IND
Wankhede Stadium पर इंडिया का न्यूनतम स्कोर188/10 vs IND93/10 vs IND

मुंबई के मैदान में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

Wankhede Stadium पर न्यूजीलैंड ने कितने मैच खेले हैंमैचजीतहारड्रॉटाईबेनातीजा
टेस्ट0
एकदिवसीय0
टी20101
मैदानएकदिवसीयटी20टेस्ट
Wankhede Stadium पर न्यूजीलैंड का उच्चतम स्कोर172/10 vs SA
Wankhede Stadium पर न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर172/10 vs SA

ODI Stats and Records

कुल मैच30
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच15
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच15
पहली पारी का औसत स्कोर234
दूसरी पारी का औसत स्कोर201
सर्वोच्च टीम स्कोर438/4 (50 Ov) RSA vs IND
न्यूनतम टीम स्कोर79/10 (27.1 Ov) INDW vs INDW
सबसे बड़ा स्कोर जो चेज किया गया284/4 (49 Ov) NZ vs IND
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया192/9 (50 Ov) WI vs IND

Test Stats :

कुल मैच27
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते11
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते8
प्रथम पारी का औसत स्कोर339
दूसरी पारी का औसत स्कोर335
तीसरी पारी का औसत स्कोर205
चौथी पारी का औसत स्कोर131
सर्वोच्च टीम स्कोर631/10 (182.3 Ov) IND vs ENG
न्यूनतम टीम स्कोर62/10 (28.1 Ov) NZ vs IND

Sponsored LinksEzoic

T20I Stats :

कुल मैच9
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए4
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए5
पहली पारी का औसत स्कोर185
दूसरी पारी का औसत स्कोर174
सर्वोच्च टीम स्कोर240/3 (20 Ov) IND vs WI
न्यूनतम टीम स्कोर160/10 (20 Ov) SL vs IND
सबसे सफल चेज230/8 (19.4 Ov) ENG vs RSA
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया143/6 (20 Ov) WIW vs NZW

IPL Stats –

  • कुल आईपीएल मैच – 108 | पहले बल्लेबाजी – 50 मैच जीते | पहले गेंदबाज़ी – 58 मैच जीते

Leave a comment