icc team ranking odi 2023 in hindi : जाने भारत कितने नंबर पे हैं

icc team ranking odi :- हेलो दोस्तों icc team odi ranking के बारे में जानने से पहले यह जान ले की यह होता क्या है आप ने कभी न कभी icc team odi ranking के नाम तो सुना ही होगा

तो आज के इस पोस्ट में हम आप को icc team odi ranking के बारे में ही बताये ताकि आप जान सके की यह होता क्या हैं तब आप को अच्छा से समझ में आ जायेगा अगर कोई icc team odi ranking के बारे में बात करेगा तब

आईसीसी की ओर से वनडे रैंकिंग में (ICC ODI Rankings) 20 देशों को शामिल किया गया है. हर मैच के बाद रैंकिंग में बदलाव होता है. 2002 में इसकी टीम रैंकिंग की आधिकारिक तौर पर शुरुआत की गई थी. 2013 तक 1 अप्रैल को टॉप पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी और प्राइज मनी दी जाती थी.

इसके बाद रैंकिंग का उपयोग वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए किया जाने लगा. 2002 से 2013 तक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 बार 1 अप्रैल को नंबर पर रही. साउथ अफ्रीका 2 बार जबकि टीम इंडिया एक बार टॉप पर रही. वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी. अब तक 28 टीमें कम से कम एक वनडे खेल चुकी हैं. आईसीसी की ओर से अब वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की गई.

इसमें टेस्ट खेलने वाले 12 देशों के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली नीदरलैंड्स को मौका दिया गया है. हर टीम को 8 सीरीज खेलनी हैं. 4 घर पर और 4 घर के बाहर. हर सीरीज में तीन मैच होंगे. यह मार्च 2023 तक चलेगा. टॉप-8 में रहने वाली टीमों को सीधे वनडे वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा. अन्य को क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.

रैंकिंगटीम मैच पॉइंटरेटिंग
1पाकिस्तान273102115
2भारत414701115
3ऑस्ट्रेलिया283166113
4दक्षिण अफ्रीका242551106
5इंग्लैंड282942105
6न्यूज़ीलैंड313110100
7बांग्लादेश33310794
8श्रीलंका38351292
9अफ़ग़ानिस्तान21168780
10वेस्ट इंडीज38258268
11ज़िम्बाब्वे30164155
12स्कॉटलैंड33166250
13आयरलैंड24105244
14नीदरलैंड्स28104437
15नेपाल42144634
16नामीबिया2881329
17यूएसए3180826
18ओमान2452522
19संयुक्त अरब अमीरात4161715

Leave a comment