holkar cricket stadium indore pitch report in hindi

holkar cricket stadium indore pitch report :- हेलो दोस्तों अगर आप ने मेरा पिछला पोस्ट पढ़ा होगा तो आप को पता ही होगा की asia Cup अब ख़तम हो चूका है जिसका बिजेता भारत है

अब इसके बाद भारत ICC World Cup खेलने बाला है जो की 5 ऑक्टूबर से शुरू होगा और 19 नबम्बर तक चलेगा इससे पहले भारत और ऑस्ट्रिलिआ के बिच तीन Odi मैच होने बाला है

जिसका पहला मैच 22 सितम्बर हुआ है जिसका बिजेता भारत है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बीते शुक्रवार 22 सितंबर को खेला गया था। जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। अब भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है की ind vs aus 2nd odi match playing11

Holkar Stadium Indore Pitch Report: होलकर स्टेडियम इंदौर का पिच रिपोर्ट के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है। दोस्तों, बता दें कि इस स्टेडियम पर आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों का वनडे वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप प्रैक्टिस के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज जीत जाती है तो वर्ल्ड कप से पहले भारत आईसीसी के वनडे रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आ जाएगी। जिससे भारत का आत्मबल विश्व कप में जाने से पहले बहुत बढ़ जाएगा। इसका फायदा हमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिलेगा। अब चलते हैं इस स्टेडियम (Holkar Stadium Indore Pitch Report) के पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

होलकर स्टेडियम मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित है। इस स्टेडियम का पुराना नाम महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड था। जिसे 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बदल कर होलकर क्रिकेट स्टेडियम कर दिया था। होलकर डायनेस्टी का इंदौर में अलग एक इतिहास है जो पहले इंदौर पर राज करते थे उन्हीं के नाम पर इस स्टेडियम का नाम पड़ा।

होलकर स्टेडियम के पिच रिपोर्ट को समझने से पहले हम लोग एक झलक इस स्टेडियम (Holker Cricket Stadium, Indore) के इतिहास और तथ्यों पर डालेंगे जिसका विवरण विस्तार से नीचे दिया गया है।

Table of Contents

होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर | HOLKER CRICKET STADIUM, INDORE

स्टेडियम का नामहोलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
स्टेडियम का पुराना नाममहारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड
स्टेडियम की स्थापना1990 में की गई थी
स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमतालगभग 30 हजार
स्टेडियम का ओनरमध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
पहला ओडीआई मैच खेला गया15 अप्रैल 2006
पहला टेस्ट मैच खेला गया8 से 11 अक्टूबर 2016
पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया22 दिसंबर 2017
गेंदबाजी छोर का नामपवेलियन एंड और गेल माधवराव सिंधिया एंड
होम टीममध्य प्रदेश क्रिकेट टीम

HOLKAR STADIUM INDORE PITCH REPORT IN HINDI

Indore Pitch Report in Hindi: होलकर क्रिकेट स्टेडियम का पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजों को मदद करता है। इस पिच पर हमेशा से हाई स्कोरिंग मैच होता आया है। इस स्टेडियम के पिच पर बल्लेबाजी करने में बल्लेबाजों को कोई खास कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसी ग्राउंड पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना दोहरा शतक (219 रन) वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को बनाया था।

INDORE STADIUM PITCH REPORT BATTING OR BOWLING IN HINDI TODAY

Holkar Pitch Report Hindi: होलकर स्टेडियम इंदौर के ताजा पिच रिपोर्ट की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है की यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। तेज गेंदबाजों के लिए मैच के शुरुआती ओवरों में कुछ मदद देखने को मिल सकती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवर महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि शुरुआत में ग्राउंड के सतह से थोड़ा बहुत उछाल मिल सकती है। अगर सटीक गेंदबाजी हुई तो फास्ट बॉलर पावर प्ले में विकेट निकाल सकते हैं।

अब सवाल यह है की होलकर स्टेडियम इंदौर की पिच बल्लेबाजी है या गेंदबाजी? इसका जवाब अगर एक लाइन में देना हो होलकर स्टेडियम इंदौर की पिच बल्लेबाजी पिच है। इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनाए गए हैं। भारत ने अपना वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 418 रन इसी ग्राउंड पर बनाया था। इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 320 रनों का है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पिच पर कितना ज्यादा रन बनता है और यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है या गेंदबाजी को मदद करती है।

होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर के रिकॉर्ड

होलकर क्रिकेट स्टेडियम का ऐतिहासिक रिकॉर्ड रहा है। इस स्टेडियम पर वनडे मैचों के इतिहास का दूसरा दोहरा शतक बना था जिसे सहवाग ने 2011 में बनाया था। इसी ग्राउंड पर भारत ने वनडे का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 418 रन बनाए थे। इस मैदान पर भारतीय टीम का जीतने का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है। होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सभी मैचों का विवरण विस्तार से नीचे दिया गया है:- होलकर स्टेडियम इंदौर का पिच रिपोर्ट

होलकर स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड

खेला गया वनडे मैचों की संख्या6 मैच
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता4 मैच
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता2 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर320 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर266 रन
एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर418 रन
एक पारी में सबसे कम स्कोर225 रन

होलकर स्टेडियम का T20I रिकॉर्ड

  • होलकर स्टेडियम में अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है।
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 बार मैच जीता है।
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 1 बार मैच जीता है।
  • इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 209 रनों का होता है।
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 164 रनों का होता है।
  • इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 260 रन भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध बनाए थे।
  • इस पिच पर सबसे कम रन श्रीलंका ने 172 भारत के विरुद्ध बनाए हैं।

होलकर स्टेडियम का टेस्ट मैच का रिकॉर्ड

होलकर स्टेडियम इंदौर में अभी तक कुल तीन टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो मैचों को जीता है। इस पिच पर टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 272 रनों का है। जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 329 रनों का, तीसरी पारी का औसत स्कोर 197 रनों का और चौथी पारी का औसत स्कोर 115 रनों का है। इस पिच पर टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 557 रन न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाए हैं।

Telegram ChannelJoin

FAQS

होलकर स्टेडियम कौन से राज्य में है?

होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में स्थित है।

होलकर स्टेडियम में पहला मैच कब खेला गया?

होलकर स्टेडियम में पहला मैच 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच था।

होलकर स्टेडियम की स्थापना कब हुई थी?

होलकर स्टेडियम के स्थापना 1990 में हुई थी।

होलकर स्टेडियम का पुराना नाम क्या है?

होलकर स्टेडियम इंदौर का पुराना नाम महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड है।

होलकर स्टेडियम इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?

होलकर स्टेडियम इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 219 रन बनाए थे।

होलकर स्टेडियम में कितने वनडे मैच खेले गए हैं?

होलकर स्टेडियम इंदौर में अभी तक से वनडे मैच खेले गए हैं।

होलकर स्टेडियम में कितने टेस्ट मैच खेले गए हैं?

होलकर स्टेडियम इंदौर में अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं।

होलकर स्टेडियम में कितने T20I मैच खेले गए हैं?

होलकर स्टेडियम इंदौर में अभी तक 3 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं।

CONCLUSION

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर का पिच रिपोर्ट (Holkar Stadium Indore Pitch Report in Hindi) की जानकारी आप लोगों से साझा की है। इसके साथ इस मैदान पर खेले गए वनडे मैच, टेस्ट मैच और T20 इंटरनेशनल मैच के कुछ आंकड़ों के भी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। आप अपना बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं धन्यवाद।