CCH Vs COV Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना

दोस्तों अगर आपको भी CCH Vs COV Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी देकर भेजेंगे।आपको बता दो यह मुकाबला 13 फरवरी दोपहर 1:00 Zahur अहमद स्टेडियम में खेला जाएगा। सबसे अहम सवाल यह है Pitch ज्यादा बल्लेबाजों की तरफ झुकी हुई है या फिर गेंदबाजों की तरफ चलो बताते हैं आपको

CCH Vs COV Pitch Report Hindi

CCH Vs COV Pitch Report Hindi

दोस्तों इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। इस पिच पर छोटे और बड़े दोनों स्कोर बनते हैं लेकिन ज्यादातर स्कोर 150 के आसपास रहता है।बल्लेबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज इस पिच पर छाए हुए रहते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर डेढ़ गुना मदद मिलती है और विकेट मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बढ़ो।

CCH Vs COV Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 6 वनडे मुकाबले में फास्ट गेंदबाज को 45 विकेट मिले। पहली पारी में 25 दूसरी पारी में 20।इन्ही 6 मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 28 विकेट मिले। पहली पारी में 16 दूसरी पारी में 12।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! Dream11 में टीम बनाते हो तो फास्ट गेंदबाज को ज्यादा टारगेट करो। पिच पर फास्ट गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है। स्पिनर को भी टारगेट करो लेकिन फास्ट गेंदबाज पर थोड़ा ज्यादा ध्यान रखें। पहले और दूसरी दोनों पारी में बल्लेबाज को लगभग एक जैसी मदद से मिलती है तो जो बल्लेबाज तीन-चार मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन दिखI रहा है उस बल्लेबाज को ले जो पहले अच्छा प्रदर्शन दिखता था उसको ना ले।

CCH Vs COV Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से 13 फरवरी को इस स्टेडियम में बारिश आने की संभावना 0% रहेगी। दोपहर में 27 डिग्री का तापमान रहेगा।

CCH Vs COV Toss Factor

दोस्तों वैसे तो इस पिच पर पहली और दूसरी दोनों पारी में लगभग बल्लेबाजी एक जैसी ही होती है। लेकिन फिर भी टॉस जीत टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। इसकी थोड़ी सी ज्यादा संभावना रहेगी।

CCH Vs COV Match Stadium T20 Stats

कुल मैच
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता।
पहली पारी का औसत स्कोर
दूसरी पारी का औसत स्कोर
सबसे बड़ा स्कोर
सबसे छोटा स्कोर

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी CCH Vs COV Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना क्योंकि यह जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर एक क्रिकेट लवर के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है।

SEC Vs DSG Pitch Report Hindi

Leave a comment