AUS Vs WI 1st ODI Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ देना

दोस्तों अगर आपको भी AUS Vs WI 1st ODI Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह मुकाबला 2 फरवरी सुबह 9:00 खेला जाएगा। एमसीजी स्टेडियम के अंदर अब सबसे अहम सवाल इस स्टेडियम से बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को चलो फिर बताते हैं आपको?

AUS Vs WI 1st ODI Pitch Report Hindi

AUS Vs WI 1st ODI Pitch Report Hindi

दोस्तों इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। लेकिन फास्ट गेंदबाज की तरफ यह पिच थोड़ी ज्यादा झुकी हुई है। इस पिच पर हाई स्कोर बहुत कम ही बनते हैं। 150 के आसपास ज्यादा रन बनते हैं इस पिच पर। क्योंकि पिच काफी ज्यादा बड़ी है। लंबे शॉट खेलना काफी मुश्किल रहता है। गेंदबाज की बात की जाए तो फास्ट गेंदबाज को दोनों ही पारी में बहुत ज्यादा विकेट मिलते हैं। पहली पारी में थोड़ी ज्यादा मिलते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को 2 गुना मदद मिलती है इस Pitch पर।

AUS Vs WI 1st ODI Pitch Report Batting Or Bowling

इस पिच पर पिछले 31 मैच में फास्ट गेंदबाज को 228 विकेट मिले। पहली पारी में 127 दूसरी पारी में 101। इन्हीं 31 मैच में स्पिनर गेंदबाज को 123 विकेट मिला। पहली पारी में 67 दूसरी पारी में 56।

Dream11 में टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! दोनों ही पारी में फास्ट गेंदबाज का जलवा रहेगा इसलिए फास्ट गेंदबाज को ज्यादा टारगेट करें। बल्लेबाज दोनों ही पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो जो भी बल्लेबाज पिछले कुछ माचो से अच्छा खेलता आ रहा है उसको ले लेना।

AUS Vs WI 1st ODI Weather Report

दोस्तों अगर बात करें। मौसम की तो गूगल के हिसाब से बारिश आने की संभावना 0% रहेगी। सुबह के टाइम में 16 डिग्री का तापमान रहेगा।

AUS Vs WI 1st ODI Toss Factor

दोस्तों टॉस जीत कर यहां पर गेंदबाजी करना एक अच्छा निर्णय माना जाता है क्योंकि लक्ष्य को पीछा करना यहां पर ज्यादा आसान रहता है।

Stadium – ODI Stats

कुल मैच155
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में जीत 76
पहले गेंद बजी करने वाली टीम ने जीता। 74
पहली पारी का औसत स्कोर 223
दूसरी पारी का औसत स्कोर 195
सबसे बड़ा स्कोर 344/8
सबसे छोटा स्कोर।194/10

दोस्तों इस स्टेडियम में कुल 155 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 76 मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 74 मुकाबले जीते।पहली पारी का औसत स्कोर 223 दूसरी पारी का औसत स्कोर 195। सबसे बड़ा स्कोर 344 सबसे छोटा स्कोर 194।

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी AUS Vs WI 1st ODI Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना क्योंकि यह जानकारी पढ़ने के बाद अगर कोई बंदा dream11 में टीम बनता है तो उसके 60% चांस तो वैसे ही बढ़ जाएंगे जीतने के।

PC Vs MICT Pitch Report Hindi

ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Hindi

Leave a comment