GUL Vs EMI Pitch Report Hindi – जानिए आज की धमाकेदार पिच रिपोर्ट

दोस्तों अगर आपको भी GUL Vs EMI Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपका दिल से स्वागत किया जाता है। आपको बता दूं यह मुकाबला 8 फरवरी मतलब कल के दिन ही रात 8:00 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सबसे अहम सवाल जो सब जानना चाहते हैं, यह पिछले बल्लेबाज की तरफ ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाजों की तरफ पिच पर किसको कितनी मदद मिलती है। चलो फिर बताते हैं आपको?

GUL Vs EMI Pitch Report Hindi

GUL Vs EMI Pitch Report Hindi

दोस्तों यह है पिच फास्ट गेंदबाज के लिए एक वरदान से काम नहीं। बल्लेबाजी की बताओ तो यहां पर बल्लेबाजी कुछ खास अच्छी नहीं होती है। नहीं, बड़े स्कोर बनते हैं 140 के आसपास स्कोर बनते हैं ज्यादातर। लेकिन गेंदबाजों में फास्ट गेंदबाजों को इस पिच पर बहुत ही ज्यादा विकेट मिलते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले 2 गुना विकेट फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर मिलते हैं।

Dream11 टीम बनाते हो तो सुनो फास्ट गेंदबाज को स्पीच पर ज्यादा टारगेट करना स्पिनर को इग्नोर करना फास्ट गेंदबाज का इस Pitch पर जलवा रहता है। गेंदबाज़ को पिच पर दोनों ही पारी में एक जैसी मदद मिलती है तो जो भी गेंदबाजी इन तीन-चार माचो में अच्छा प्रदर्शन दिखI रहा है। इस गेंदबाज पर भरोसा करें उसे टीम मिले।

GUL Vs EMI Mausam Kaisa Rahega

दोस्तों गूगल के हिसाब से इस स्टेडियम में बारिश आने की संभावना 8 फरवरी को 0% रहेगी। रात के समय 21 डिग्री का तापमान रहेगा।

GUL Vs EMI Toss Factor

दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले यहां पर गेंदबाजी कर सकती है। इसकी थोड़ी सी ज्यादा संभावना बनती है क्योंकि लक्ष्य को पाना थोड़ा ज्यादा आसान रहता है।

GUL Vs EMI Match Stadium T20 Stats

कुल मैच84
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में जीत 39
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 44
पहली पारी का औसत स्कोर 150
दूसरी पारी का औसत स्कोर 116
सबसे बड़ा स्कोर 212/2
सबसे छोटा स्कोर55/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी GUL Vs EMI Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो यह जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर देना जो भी बंदा dream11 टीम बनाने से पहले इस पिच रिपोर्ट को अच्छे से एक बार पढ़ लेता है तो उसके जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

DUB Vs GUL Pitch Report Hindi

Leave a comment